डबल विकेट क्रिकेट टीम राजस्थान का भीलवाड़ा पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

डबल विकेट क्रिकेट टीम राजस्थान का भीलवाड़ा पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

भीलवाडा। रोहतक में हुए नेशनल टूर्नामेंट में अंतिम मैच में तेलंगाना को हराकर तीसरा स्थान हासिल करने के पश्चात डबल विकेट क्रिकेट टीम का भीलवाड़ा पहुँचने पर टीम के कप्तान भव्यराज सिंह उपकप्तान किशन मालावत व टीम खिलाड़ी ख़ुशवीर, भव्य प्रताप, दिव्यांश, आदित्य, युवराज, केशव, पुष्पेंद्र, अजिंक्यप्रताप का सुखाडिया सर्किल पर ढोल नगाड़ों मालाओं से शानदार स्वागत किया स्वागत करने में अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, सचिव लक्ष्मण सिंह, टीम मैनेजर नरेन्द्र सिंह मोटरास, समाजसेवी हंसराज यादव, बृजराज सिंह खारड़ा, संदीप सक्सेना, विक्रम सिंह रूपाहेली, मुकेश खारोल आदि उपस्थित थे।