भारत में 100 करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव के द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने वाले..कोरोना योध्दाओ एवं मितानिनों को श्री फल से सम्मान किया गया...

भारत में 100 करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव के द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने वाले..कोरोना योध्दाओ एवं मितानिनों को श्री फल से सम्मान किया गया...

नगरी-बेलरगांव..भारत में 100 करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव के द्वारा ग्राम पंचायत बेलरगांव में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए घर घर एवं गली मौहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक करने वाले एवं कोरोना काल में सेवाएं देने वाले कोरोना योध्दाओ एवं मितानिनों को श्री फल से सम्मान किया गया डा.एस.के.नाग के हाथों से जिसके सम्मान में ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच उमेंद दीवान ,जनपद उपाध्यक्ष हुमिंत लिमजा,ब्लाक काग्रेंस कमेटीं के अध्यक्ष कैलाशनाथ प्रजापति, ग्राम समिति अध्यक्ष शशिभूषण भारती, पूर्व मडंल अध्यक्ष अमरसिंह पटेल, ब्लाक उपाध्यक्ष अशकरण पटेल,पूर्व ग्राम समिति अध्यक्ष अनिल साहू,युवा मोर्चा मडंल अध्यक्ष मौर्यधवज सेन,सुरेश कौर्राम, लिलंबर साहू, कलैशवर साहू, भक्त प्रहलाद,ग्राम पंचायत सचिव भोलाराम साहू,ग्राम कोटवार सुरेश नाग,माधव गर्धव,मितनीन डुबकेशवरी ठाकुर, वीणा साहू,स्वास्थ्य विभाग से योगेन्द्र साहू, बीआर साहू, अबिंका साहू, ठाकुर सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।