मां दुर्गा के अनेक रूपों से मानव जीवन को मिलती है प्रेरणा: पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा




संजू जैन7000885784
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरला ब्लाक के ग्राम गब्दा में जय मां महामाया जसबईहा झांकी परिवार एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित एक दिवसीय झांकी महोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में मान.आशीष छाबड़ा जी पूर्व विधायक बेमेतरा हुए शामिल..
मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि जगत जननी मां दुर्गा की सभी को भक्ति करनी चाहिए, मां दुर्गा के अनेक रूप हैं, जो हमें प्रेरणा और शक्ति देती है, जगत जननी माता रानी ने जगत की रक्षा के लिए राक्षसों का संहार किया, जस झांकी,जस गान के माध्यम से मां भगवती के विभन्ना चमत्कारों को देखने-सुने को मिलाता है इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से गांव में आपसी समरसता, अखंडता, सहयोग की भावना बनी है ग्रामवासियों को एक से बढ़कर एक भव्य झांकी देखने को मिलेगा गांव में ऐसा धार्मिक आयोजन जब भी होता है तो हम सभी को काम-काज छोड़कर अधिक से अधिक समय धार्मिक आयोजन में देना चाहिए। साथ ही अपने जीवन में उतारना भी है, अपने मानव जीवन को सार्थक भी करना है इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,बबला वर्मा,चंद्रशेखर परगनिया, संजू परगनिया सरपंच प्रतिंनिधि, नेतराम निषाद,शिवा चंद्रवंशी,सूर्यकांत परगनिया,खिलावन ध्रुव,अजय ठाकुर,राजेश चंदेल, कुशाल नायक,कृष्णा चतुर्वेदी,चंद्रिका निषाद,सूरज निषाद,मोहन निषाद,शिवकुमार निषाद,जनक निषाद, प्रेमलाल निषाद,मनीष निषाद,राजेश,हरीश, रामेश्वर वर्मा,निहाल परगनिया ,मनीष पाठक, भागवत निषाद,बीरेंद्र वर्मा,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित