दोरनापाल नगरवासियों को मंत्री कवासी लखमा ने दी बड़ी सौगात जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने 3 करोड़ 41 लाख की लागत की जल आवर्धन योजना का किया भूमिपूजन और शिलान्यास

दोरनापाल नगरवासियों को मंत्री कवासी लखमा ने दी बड़ी सौगात जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने 3 करोड़ 41 लाख की लागत की जल आवर्धन योजना का किया भूमिपूजन और  शिलान्यास

दोरनापाल नगर पंचायत में 3 करोड़ 41 लाख की लागत से बनने वाले जल आवर्धन योजना का जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी की मौजूदगी में भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया। नगर में पीने के पानी की समस्या लंबे समय से लगातार बनी हुई थी इससे जिन लोगों के घर कोई पानी का अपना निजी साधन नहीं होने से ऐसे परिवारों को पीने से लेकर नित्य कार्य के लिए पानी के लिए जूझना पड़ता था और नगर के लोगों की पानी की समस्या को से मंत्री कवासी लखमा को अवगत कराया गया था। इस समस्या से लोगो को निजात दिलाने के लिए मंत्री कवासी लखमा वा दोरनापाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से 3 करोड़ 41 लाख की जल आवर्धन योजना के तहत नल जल योजना की सौगात दी, जिसमे नगर की नल जल योजना के लिए शाबरी नदी से पानी लाया जाएगा और नगर में पानी की सप्लाई होगी।

 

 *इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के उद्देश्य से हर घर तक जल की सुविधा पहुंचाने के लिए जल आवर्धन योजना का भूमिपूजन किया गया है जल्द से जल्द कार्य पूरा कर लोगो को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।*

 

*दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी ने मंत्री कवासी लखमा का जताया आभार और कहा स्थानीय विधायक व मंत्री कवासी लखमा के पास हम किसी भी समस्या को लेकर पहुंचते हैं तो वो समस्या को सुनकर उसका निराकरण जल्द से जल्द करते है।वहीं जनपद उपाध्यक्ष देवा माड़वी ने कहा हमारे विधायक अपने क्षेत्रवासियों तक हर सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास करते हैं मंत्री जी के प्रयासों से ही आज दोरनापाल में घर gahr जल पहुंच सके इस लिए जल आवर्धन योजना भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया*

 इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा, दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी, कोंटा जनपद अध्यक्ष सुन्नम नागेश, कोंटा जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा मौसम जया,महिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्षा मगम्मा,कुमारी सेमल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, ऐडलर मेन बलवंत सिंह चौहान,वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मण यादव,रितेश फिलिप,सुसंतो राय,विधायक प्रतिनिधि रवी मंडल,वार्ड पार्षद सुभाष मरकाम, पुनेम हुर्रा,बाबूराम यादव, लयो दुर्गा,अंबाती रवी सहित सैकड़ों की संख्या में नगर और ग्रामीण जन के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।