AISF के कार्यकर्ता रहे छात्र स्वर्गीय शंकर मरकाम की स्मृति अनावरण कर श्रद्धांजलि दी :- Aisf

AISF के कार्यकर्ता रहे छात्र स्वर्गीय शंकर मरकाम की स्मृति अनावरण कर श्रद्धांजलि दी :- Aisf
AISF के कार्यकर्ता रहे छात्र स्वर्गीय शंकर मरकाम की स्मृति अनावरण कर श्रद्धांजलि दी :- Aisf

सुकमा - दिनांक 08/06/2022 को ग्राम पंचायत कुमांकोलेंग के नयापारा में आॅल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन (AISF ) के ऊर्जावान ,संघर्षशील ,मिलनसार ,निडर,छोटे - बड़ो का लाडला कार्यकर्ता साथी कामरेड शंकर मरकाम (ताती )का विगत 07/04/2022 को आकस्मिक स्वर्गवास हो गये आज हमारे बीच नहीं रहे। उनके यादगार में बना स्मृति को आॅल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष - महेश कुंजाम के उपस्थिति में *अनावरण"* किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय शंकर के मोह से लीन रहे आस पास क्षेत्र के छात्र, नौजवान,सगंठन कार्यकर्ता व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वर्गीय शंकर को नम आँखो से श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने श्रद्धांजलि उपरांत शंकर की संगठन की राजनीति को बहुत ही कम समय में विस्तार बनाने की गुण को अद्भुत कहा।

शंकर एक गरीब घर में पैदा हुए थे उन्होने मा बाप की आशीर्वाद से उच्च शिक्षा के लिए पीजी महाविधालय दन्तेवाड़ा में बीए द्वितीय में अध्ययनरत रहे। उपस्थित लोगों के बीच सम्बोधित करते हुए शंकर की सपनों को निरन्तर आगे बढ़ायेगे, संगठन को मजबूत व विस्तार करने, उनकी गुण हर छात्र नौजवानो के कदमों में चूमें हमेशा छात्र हित, सामाजिक हित में कार्य बने रहे। आगे कहा कि इस दुनिया में शंकर की जरूरत है, शंकर खड़ा करना अनिवार्य बताया, उनकी सपनो को साकार करने संकल्प लिया। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ सीपीआई के कार्यकर्ता कां. मंगड़ू कवासी, सोमड़ू कवासी, सुकड़ा पोडियाम, महादेव पोड़ियाम,एआईएसएफ ब्लाक उपाध्यक्ष बामन कोर्राम श्रीमती संध्या पोड़ियाम, पलसा सोड़ी, बामन कुंजाम, मनीराम कुंजाम, लक्ष्मण वेटी, रिकू सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।