CG नक्सलियों ब्रेकिंग: नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का दिया संकेत..नक्सलियों ने कारीपानी के मुख्य मार्ग में पर्चा फेंककर फैलाई दहशत, पर्चा में शहीदी सप्ताह मनाने का किया जिक्र.. पुलिस प्रशासन अलर्ट...

CG नक्सलियों ब्रेकिंग: नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का दिया संकेत..नक्सलियों ने कारीपानी के मुख्य मार्ग में पर्चा फेंककर फैलाई दहशत, पर्चा में शहीदी सप्ताह मनाने का किया जिक्र.. पुलिस प्रशासन अलर्ट...

जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्राम कारीपानी में नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया है। इसके बाद से आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है....

उल्लेखनीय है कि नगरी वनांचल के ग्राम बोराई, खल्लारी, मेचका, कारीपानी समेत सिहावा क्षेत्र के अधिकांश गांव में पिछले कई सालों से नक्सली गतिविधियां संचालित हो रही है। पूर्व में डीजीपी के निर्देश पर नक्सल मोर्चे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए तत्कालीन एसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम की ओर से विशेष नक्सल अभियान चलाया गया था। इस ऑपरेशन में पुलिस ने कई इनामी नक्सलियों को मार गिराने में सफलता भी प्राप्त की। इसके बाद से नक्सलियों का संगठन टूटने के कगार पर आ गया था। वर्तमान में नक्सलियों की ओर से नक्सल क्षेत्रों में शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि सूत्रों नक्सल मोर्चे पर तैनात नक्सलियों का हौसला अफजाई करने समेत पुलिस के खिलाफ ठोस रणनीति बनाने के लिए भी प्रयास किया जा सकता है! उधर शहीदी सप्ताह के अंतर्गत नक्सलियों ने देर रात बोराई थाना क्षेत्र के ग्राम कारीपानी के पास मेन रोड पर बैनर पोस्टर फेंका है, जिस पर उन्होंने शहीदी सप्ताह मनाने का जिक्र किया है। हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही बैनर ,पोस्टर निकाल लिया था, लेकिन एक बार फिर नक्सलियों ने अपने शहीदी सप्ताह में अपनी मौजूदगी का संकेत दिया है।