CG:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ... 200 से अधिक लोगों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच मुख्य अतिथि रहे सुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष लायंस क्लब बेमेतरा सिटी




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:परमपिता परमेश्वर की असीम प्रेरणा से मानव सेवा की एक अनुपम प्रयास के तहत बेमेतरा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बेमेतरा के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपचार किया गया। इस शिविर में 200 अधिक लोगों ने स्वस्थ जीवन प्राप्त करने के लिए परामर्श लिया।इस शिविर के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र छाबड़ा अध्यक्ष लायंस क्लब,श्रीमति शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका, ताराचंद माहेश्वरी प्रसिद्ध समाजसेवी ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी और निःशुल्क सेवा देने वाले डॉक्टर्स डॉ. सुनील तिवारी जनरल फिजिशियन डॉआशीष ठाकुर जनरल फिजिशियन ,डॉ. अविनाश तिवारी होम्योपैथी ,डॉ. ओमकार चंद्राकर सहायक अधिकारी, डॉ. कविता बहन होम्योपैथी, डॉ. हीरेन्द्र चंद्रवंशी जनरल फिजिशियन,डॉ. जैन साहू स्पीच थैरेपी एन्ड हियरिंग ,डॉ. चन्द्रकिरण राजपुत MBBS,डॉ. भूपेंद्र मस्तुरिया MBBS,
सहित बेमेतरा शहर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए जिसका ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय परिवार आभार व्यक्त करती है। शिविर में 200 से अधिक लोगों का निःशुल्क हुआ जांच व उपचार : ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, वजन व ऊंचाई जांच, नाक कान गला जांच, हड्डी जांच, नेत्र जांच, कमर दर्द, रीड की हड्डी, सर्वाइकल दर्द, सियाटिका, घुटने दर्द निवारण हेतु निःशुल्क व्यायाम व आसन, सोने की विधि निःशुल्क सीखाई गई।