Assembly Election 2023 Date Announcement : छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश समेत पाँच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल,विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान...जानिए वोटिंग और रिजल्ट की तारीख.....
ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है । फिलहाल, हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है।




नया भारत डेस्क : ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है । फिलहाल, हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। (Assembly Election Dates 2023)
छत्तीसगढ़ में दो चरणों मे होंगे चुनाव
पहला चरण 7 नवम्बर
दूसरा चरण 17 नवम्बर
परिणाम 3 दिसंबर को आएगा 5 राज्यों की 679 विधानसभाओ में होंगे चुनाव 60.2 लाख नए युवा वोटर चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को एक फेज में चुनाव होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव होगा। 7 नवंबर और 17 नवंबर को। इसके अलावा, मिजोरम में दो फेज में चुनाव होगा। 7 नवंबर और 3 दिसंबर को। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज प्रेस कांफ्रेंस में पांचों राज्यों में चुनाव का ऐलान किया। इसके साथ ही इन राज्योंं मे चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
छत्तीसगढ़ ( कुल 90 सीट ) में 7 नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव होंगे।
एमपी ( कुल 230 सीट ) में 7 नवंबर को चुनाव होंगे।
राजस्थान ( कुल 200 सीट ) में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।
मिजोरम (कुल 40 सीट ) में 7 नवंबर को चुनाव होंगे।
तेलंगाना ( कुल 119 सीट) में 30 नवंबर को चुनाव होंगे।
इन सभी चुनावी राज्यों में भारी उथल-पुथल मची हुई है। सभी पार्टियां अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है और लगातार घोषणाएं कर रही है। चुनाव आयोग द्वारा सभी राज्यों के चुनावी तारीखों के ऐलान होने के बाद से ही ‘मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट’ यानी ‘आचार संहिता’ लागू हो जाएगी।