NAGRI :15 दिसम्बर को बाँधा मंडाई।रात्रि में होगी आश्रित ग्राम मोहमल्ला में डी.जे.डाँस प्रतियोगिता...




नगरी ब्लॉक के ग्राम बांधा के आश्रित ग्राम मोहमल्ला में 15 दिसम्बर को प्रतिवर्षानुसार बारहपाली मंड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है।मेले में माता अलसाईन पाली के देव सीमा क्षेत्र के देवी देवताओं के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण मेला देखने पहुंचते,मेला को लेकर ग्रामवासी तैयारी में जुटे हुए हैं।ग्रामीणों ने बताया पर्व के दौरान क्षेत्र के देवी देवताओं का मिलन होता है इस बहाने देव परंपरा और परिवार के बीच आने का अवसर प्राप्त होता है। वहीं ग्रामीण अपनी परंपरा अनुसार सुख समृद्धि की कामना इस दौरान करते हैं। रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए ग्राम मोहमल्ला में राज्य स्तरीय डी.जे. डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सामुहिक नृत्य पर प्रथम 15000 हजार रुपये, द्वितीय 7000 हजार रुपये, तृतीय 5000 हजार रुपये..युगल नृत्य प्रथम 3000 हजार रुपये, द्वितीय 1500 सौ रुपये, तृतीय 1000 रुपये..एकल नृत्य प्रथम 2000 हजार रुपये, द्वितीय 1500 सौ रूपये, तृतीय 1000 रुपये रखा गया है।उक्त जानकारी आयोजक समिति प्रमुख वल्लभ साहू,कृतलाल मरकाम, रूपेश कुमार व बलराम ने दी है।