शोक-संतप्त परिवार से मिलीं विधायक डाक्टर लक्ष्मी ध्रुव...

शोक-संतप्त परिवार से मिलीं विधायक डाक्टर लक्ष्मी ध्रुव...

Nagri _
सड़क के किनारे खड़े युवक तोरण नेताम वार्ड क्रमांक 1 चुरियारा नगर पंचायत नगरी निवासी को बाईक सवार युवकों के द्वारा जबरदस्त टक्कर मारने से इलाज के दौरान डीके अस्पताल रायपुर में निधन हो गया। सिहावा नगरी विधायक डाक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर समाजिक, पारम्परिक तथा सार्वजनिक आयोजनों में महती योगदान देने वाले इस युवक के प्रति रुंधे स्वर से गहरी संवेदना व्यक्त की।तथा शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। दुर्घटना को अंजाम देने वालोंं के विरुद्ध उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिलाया। मृतक के शोक संतप्त बच्चों को भावी जीवन के लिए उचित मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के उपाध्यक्ष भानेंद्र ठाकुर, जिला सर्व आदिवासी समाज धमतरी के मिडिया प्रभारी सुरेंद्रराज ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी के महामंत्री पी.के. राजन व सचिन भंशाली,नगर पंचायत नगरी के एल्डरमेन भरत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर,नरेश छेदैहा, पार्षद गण टिकेश्वर ध्रुव , सोहन चतुर्वेदी व जितेंद्र ध्रुव के अलावा विष्णु भास्कर,परस राम ध्रुव, हेमलाल मरकाम,राम ओटी, दुर्गेश ध्रुव,आदि उपस्थित थे।