CG:बेमेतरा जिले के लावातरा के शिक्षक भुवन लाल साहू (देवरबीजा) छत्तीसगढ़ रत्न " सम्मान से हुए सम्मानित




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ का पहरेदार राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल के द्वारा 31 अक्टूबर रविवार को अंबिकापुर के माता राज मोहनी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को "छत्तीसगढ़ रत्न" सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर बेमेतरा जिला सहित छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा के व्याख्याता एवं देवरबीजा श्री भुवन लाल साहू को "छत्तीसगढ़ रत्न" सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति, खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट जनों के द्वारा शिक्षक श्री भुवन लाल साहू को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान पत्र एवम् प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सत्र में यह छठवां अवसर है जब शिक्षक श्री भुवन लाल साहू ने सम्मान प्राप्त करके लावातरा , देवरबीजा एवं बेरला अंचल सहित बेमेतरा जिला को गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, कोरोना शिक्षा योद्धा सम्मान, टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड, ग्लोबल बेस्ट टीचर अवार्ड, कोरोना वॉरियर्स आदि सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें यह सम्मान उनके शिक्षा के प्रति समर्पण, प्रभावशाली अध्यापन, शैक्षिक नवाचारों, एवं कोरोना काल में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।उनके इस सम्मान पर लावातरा सहित देवरबीजा एवम् बेरला अंचल के शिक्षक - शिक्षिकाओं सहित उनके विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।