2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान...




छत्तीसगढ़ धमतरी... 2 अक्टूबर गांधी जयंती की पावन पर्व पर जिला साहू संघ धमतरी के निर्देशानुसार तहसील साहू समाज नगरी सिहावा के मार्गदर्शन में ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के द्वारा ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव विगत 9 वर्षों से 2 अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाते आ रहे हैं इस कार्यक्रम में ग्राम के सभी माताएं युवा साथी एवं बुजुर्ग जनों का विशेष योगदान मिलता रहा है प्रमुख रूप से तहसील साहू समाज नगरी सिहावा के महासचिव सुभाष चंद्र साहू ग्रामीण अध्यक्ष लिलंबर सिंह साहू तहसील अंकेक्षक टिकेश्वर साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन साहू ग्रामीण कोषाध्यक्ष टीकम साहू संचालक मंडल के सचिव यतेंद्र साहू पूर्व सचिव उमेश साहू सचिव प्रदीप साहू कोषाध्यक्ष सनातन साहू किरण साहू लोमस साहू नारद साहू वेंकट साहू गोवर्धन साहू नवागांव अनिल साहू ललिता बाई साहू सुखदेव साहू बृज लाल साहू गन्नू साहू रामसेवक साहू प्रीतम साहू धीरपाल साहू रतिराम साहू राम साहू राज साहू शत्रुघ्न साहू श्रीमती उर्वशी साहू कमला देवी साहू साहू केसर साहू टकेश्वरी साहू यामिनी साहू भगवती साहू नंदनी साहू नेहा साहू प्रमिला साहू बिंदा बाई साहू कुमारी बाई साहू सोनारिन साहू सहित समस्त बन्धुओं ,माताओं , युवा, एवं बुजुर्ग जनो का विशेष सहयोग रहा....