नक्सलियों द्वारा विछाए टिफिन बम को बलरामपुर पुलिस की संयुक्त मोर्चा ने सर्चिंग के दौरान किए डिफ्यूज




बलरामपुर - जिले में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, सचिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जमीन के अन्दर प्लांट किए गए आईईडी एवं अन्य नक्सल व विस्फोटक सामाग्री को किया गया बरामद, इसके पूर्व भी बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में आईईडी व अन्य विस्फोटक सामाग्री को किया गया है बरामद ।
आपको बता दे की वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 16.02.2023 को जिला बलरामपुर के थाना सामरीपाठ अंतर्गत कैम्प सबाग से बलरामपुर पुलिस, बीडीएस टीम व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के टूआईसी एवं, एसी. के नेतृत्व में सुरक्षाबलों द्वारा सबाग, हरिडीपा, गदामी, बरडीह, क्षेत्र में आसूचना पर गश्त सचिंग हेतु रवाना हुए थे।
छत्तीसगढ़ झारखण्ड बार्डर के समीप बलरामपुर जिला अन्तर्गत ग्राम बरडीह, थाना सामरीपाठ के करीब सर्चिंग के दौरान दोपहर लगभग 11.10 बजे नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 02 नग टिफिन आईईडी लगभग 1-1 किग्रा., हाउस पाईप 03 नग, डेटोनेटर 02 नग, कार्डेक्स वायर 10 मीटर, वायर 50 मीटर, बैटरी 01 नग, सर्चिंग टीम द्वारा बरामद किया गया। बीडीएस टीम द्वारा 1 बजे ही आईईडी सहित सभी सामानों को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके द्वारा प्लांट किए गए भारी मात्रा में आईइडी व अन्य विस्फोटक सामाग्री को बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा आईईडी रिकवर करने वाली जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ एवं बीडीएस की संयुक्त टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई देकर उनका उत्सावर्धन किया गया है।