नगरनार एनएमडीसी में भूख हड़ताल कर रही महिलाओं को समर्थन देने पहुंचे बस्तर बेटा...

नगरनार एनएमडीसी में भूख हड़ताल कर रही महिलाओं को समर्थन देने पहुंचे बस्तर बेटा...
नगरनार एनएमडीसी में भूख हड़ताल कर रही महिलाओं को समर्थन देने पहुंचे बस्तर बेटा...

नगरनार एनएमडीसी में भूख हड़ताल कर रही महिलाओं को समर्थन देने पहुंचे बस्तर बेटा

मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस नेता नवनीत चंद ने हड़तालों को दिया समर्थन कहा सरकार मांग पूरा करें


 जगदलपुर : एनएमडीसी पैतृक भूमि अधिग्रहण करने के बाद भी कहे अनुसार नौकरी नहीं दिए जाने को लेकर नगरनार प्लांट में अनिश्चितकालीन  भूख हड़ताल में बैठी महिलाओं को समर्थन देने आज मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस की जिला अध्यक्ष बस्तर बेटा नवनीत चंद पदाधिकारी के साथ पहुंचे और उन्होंने नगरनार पहुंचकर हड़ताल कर रही महिलाओं को अपना समर्थन दिया और कहा कि भूपेश सरकार की सफलता और विधायक की उदासीनता के चलते आज विवश होकर महिलाओं को हड़ताल करना पड़ रहा है।

मुक्ति मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेता श्री नवनीत चांद ने कहा की वर्ष 2018 में यहां की मिट्टी को उठाकर कमिश्नर ऑफिस तक पदयात्रा कर जिनकी जमीन अधिग्रहण की गई उन्हें न्याय देने वाले आज कहां हैं ?

चांद ने कहा कि पैतृक भूमि अधिग्रहण कर ली गई परंतु वर्षों के बाद आज भी वादा के अनुसार नौकरी नहीं दी गई है या बस्तर की जनता काअपमान है और भूपेश सरकार की विफलता के साथ वाजपेई पूर्व विधायक के साथ वर्तमान विधायक की उदासीनता और लापरवाही का परिणाम है की मजबूरन बहनों को हड़ताल करना पड़ रहा है मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस बस्तर की जनता के साथ है अपनी बहनों के साथ है और हमारा पूर्ण समर्थन हड़ताली बहनों के साथ है सरकार से हमारा कहना है कि बस्तर के विकास को उलझा कर ना रखें बहनों की बातें स्वीकार की जाए।

इस अवसर पर संतोष सिंह,ओम मरकाम,प्रीतम नाग श्रद्धा कुम्हारे , प्रिया यादव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।