खंडस्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता का सफल आयोजन।

खंडस्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता का सफल आयोजन।

लखनपुर///✍️सितेश सिरदार(कुंवरपुर)

 

शासन के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पढ़ाई तुहर द्वार 2 विद्यार्थियों के कौशल विकास प्रतियोगिता अभियान के तहत 28 सितंबर दिन मंगलवार को खंड स्तर पर कबाड़ से जुगाड कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रजपुरीकला लखनपुर में किया गया खंडस्तर के स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। विभिन्न विधा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेल गतिविधि में अपना स्थान प्राप्त किया। आयोजित कार्यक्रम में सुंदर वनांचल ग्राम डाडकेसरा ढोढाकेसरा तिरकेला कुन्नी पोड़ी नरकालो जुडवानी केवरा सिरकोतगा लखनपुर आदि सकूलों के बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधा पर जैसे पठन कौशल गणीतिय कौशल हस्त लेखन विज्ञान कौशल प्रोजेक्ट वर्क, कबाड़ से जुगाड क्विज आदि विधाओं का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 1से 3 तथा 4से5 दो वर्गों में बच्चों के अनुभवों का आंकलन किया गया। क्रमशः पठन कौशल में दिवेश सिंह, प्रा शाला लखनपुर-प्रियका प्रा शा जुडवानी लेखन कौशल में सोमेन्द्र तीनधरीपारा रीना राजवाड़े, प्रा शा ढोढीपारा गणीतियकौशल में आरणदास , आकांक्षाप्रा शा कुन्नी , विज्ञान कौशल में यमुना सिंह प्रा शा कुन्नी प्रोजेक्ट कार्य एवं कबाड़ से जुगाड में सुषमा यादव प्रा शा पोड़ी हस्त पुस्तिका में में योगेश व आकांक्षा प्रा शा कुन्नी तथा क्विज प्रतियोगिता में कन्या स्कूल सिरकोतगा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम को सम्पादित करने में शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष और लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव , लखनपुर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह,सिर कोतन्गा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, बीआरसी उषा किरण बाखला ,कस्तूरबा अधीक्षिका अनुराधा सिंह, अमरेश सिन्हा, भागवत देवांगन , दुष्यंत कश्यप समस्त जनशिक्षक एवं शिक्षक गण कार्यक्रम में शामिल रहे।