अंदरूनी क्षेत्र मेडावाही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..शिविर में मिले हाई बीपी,मोतियाबिंद ,दंत संबंधी मरीज,151 मरीजों को मिला शिविर का लाभ




सुकमा - सुकमा जिले के पेंटा हैल्थ वेलनेस सेंटर द्वारा ग्राम मेडवाही में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मलेरिया, कुपोषण, रक्त की कमी, सर्दी खांसी जैसे संचारी-गैर संचारी बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दूरस्थ इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में अंदरूनी क्षेत्र के लोगो को बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में ग्राम पंचायत मेडावाही वा आसपास के कुल 151 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस शिविर में आए ग्रामीणों को मौसमी बीमारी, सर्दी, खांसी, बुखार, व अन्य बीमारीयो के मरीजों की पहचान कर उपचार उपरांत आवश्यकता अनुसार मरीजों को दवाई वितरण की गई।
डॉक्टर वेद प्रकाश साहु ने जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर में दंत संबंधी 20 मरीज, 13 मोतियाबिंद,4 विजन संबंधी मरीज मिले है।साथ ही इस शिविर में 60 लोगो की एनसीडी (NCD) स्क्रीनिंग किया जिसमे हाई बीपी के 6 मरीज मिले है जिन्हे परीक्षण के बाद आवश्यकता अनुसार दवाई दी गई है।
ग्रामीण जनों के लिये आयोजित शिविर में मौसमी बिमारी सहित कई अन्य बीमारी के मरीजों की पहचान की गई। अंदरूनी इलाके में स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिलने से ग्रामीण खुश हुए हैं।
इस शिविर में चिरायु विभाग से डॉक्टर वेद प्रकाश साहु,डॉक्टर योगेश पैंकरा बीडीएस, सी एच ओ मनेंद्र कुर्रे,पवन कोसमा वा स्टाफ मौजूद थे।