CG:बीजा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत..बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत अध्यक्ष ने किये शुभारंभ...बाटी और गिल्ली डंडा से शुरुआत..राजीव युवा मितान क्लब बीजा के नेतृत्व में हुआ आयोजन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा साजा (देवरबीजा): बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बीजा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का खेल हुआ शुरुआत इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, संतोष पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बीजा ,गायत्री गोड़ सरपंच ग्राम पंचायत बीजा ,रमेश राजपूत महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा, दिनेश पटेल बुथ अध्यक्ष, शिवकुमार ग्राम पंचायत सचिव एवं समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ ,सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ बाटी और गिल्ली डंडा से हुआ और.शुरुआत दिनेश वर्मा,संतोष पटेल, दिनेश पटेल ने किये
बता दे की छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का आयोजन पूरे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है I जो कि छत्तीसगढ़ सरकार की एक सराहनीय पहल है I आज के इस आधुनिक परिवेश में जहां लोग अपने पारंपरिक खेलो को भूलते जा रहे हैं ऐसी स्थिति में शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर पारंपरिक खेलों को अग्रणी रूप से शामिल करते हुए खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है
इसी के तहत राजीव युवा मितान क्लब बीजा के सदस्यों एवं ग्राम पंचायत द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा गया जिसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मुख्य रूप से फुगड़ी, रस्साकशी, गिल्ली डंडा,कबड्डी पिटठुल, शंखली, लंगडी दौड़, खो- खो, बाटी, बिल्लस गेंडी दौड़, भंवरा, लंबी कूद आदि पारंपरिक खेलों को बड़े ही चाव से खेला गया और इस खेल में बीजा स्कुल के बच्चे,गांव के युवा,महिला, सभी ने भाग लिए और खेल इस छत्तीसगढी ओलंपिक खेलों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार भुपेश बघेल को गांवों वालों ने धन्यवाद ज्ञापित किये
इस अवसर पर छबीलाल साहु अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब बीजा,चोवाराम पाटिल कोषाध्यक्ष, रूपेशसिंह राजपूत उपाध्यक्ष,नेमसिंह निर्मलकर सचिव ,देवेंद्र महिलांगे उपाध्यक्ष, आल्हा यादव सहसचिव,मनीषा बंजारे सहसचिव,
सदस्य पुरूष- कमलेश बंजारे , नेमसिंग शिवारे,मोनु पटेल,ईश्वर यादव,डाकवर साहु,दीपक साहु, ओमसिंग साहु,शिव पटेल,सहदेव यादव,बलराम यादव ,देवेन्द्र कुर्रे, शिवदयाल,हेमसिंग भारती, छबिलाल सिंहा दीपक आडिल, कोमल यादव,दुर्गा यादव,
महिला सदस्य-शकिला खान, मालती जायसवाल,सफिना बेगम,महेश्वरी साहु,श्वेता राजपूत, अनिमा साहु,दुर्गा साहु,संतोषी पाटिल,योग्य शिवारे,ऐमीन निर्मलकर,लता निर्मलकर