भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुंदेश्वरी से मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे ने चर्चा कर केंद्र सरकार से जुड़े, बस्तर हितेषी मुद्दों के 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने हेतु सौंपा ज्ञापन - नवनीत चांद
पासपोर्ट कार्यालय,सैनिक स्कूल,रेलवे विस्तारीकरण की धीमी गति, रायपुर-जगदलपुर एन एच सड़क को टोल फ्री ,महानगरों से एयर कनेक्टिविटी, उप राजधानी , उच्च न्यायालय खंडपीठ जैसे बस्तर हितेषी10 सूत्रीय मुद्दों पर भाजपा प्रदेश प्रभारी को केंद्र सरकार द्वारा पहल करवानी की रखी मांग - मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व व मुक्ति मोर्चा बस्तर जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश प्रभारी डी पुंदेश्वरी के बस्तर प्रवास के दौरान बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में मुलाकात का बस्तर हितेषी 10 सूत्रीय मुद्दों पर चर्चा कर भाजपा शासित केंद्र सरकार से संबंधित बस्तर के मुद्दों एवं मांगो एवं अधिकारों पर पहल करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा की, भाजपा प्रभारी के बस्तर प्रवास के दौरान मुक्ति मोर्चा ने चर्चा कर उनकी पार्टी जो कि केंद्र में सरकार संचालित कर रही है उनसे बस्तर में रेलवे विस्तारीकरण कार्य में धीमी गति, बस्तर के एकमात्र संभागीय मुख्यालय के एयरपोर्ट को देश के महानगरों से जुड़ने हेतु एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा,बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर को राज्य की उपराजधानी बनाए जाने हेतु भाजपा की तरफ से पहल,बस्तर वाशियो को न्याय में सरलता प्रदाय करवाने हेतु उच्च न्यायालय के खंड पीठ की मांग, रायपुर जगदलपुर के मध्य बस्तर की एकमात्र लाइफ लाइन एक्सप्रेस पर अवैधानिक रूप से केद्रीय एजेंसी एनएचआई प्राधिकरण द्वारा बस्तर वासियों से लिए जा रहे टोल की राशि को छूट देने की मांग ,तो वही बस्तर में कश्मीर के बाद सबसे ज्यादा अर्ध सैनिक बल की तैनाती के चलते बस्तर संभाग के मुख्यालय में बस्तर के बच्चों को उच्च गुणवत्ता शिक्षा हेतु सैनिक स्कूल की स्थापना ,बस्तर की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने हेतु केंद्रीय संस्था एम्स की आंशिक संस्था का मुख्यालय में संचालन एवं रक्षा मंत्रालय के स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत संचालित अस्पतालों में सेवा दे रहे डॉक्टरों की मेडिकल कॉलेज में प्रतिनियुक्ति ,जगदलपुर संभागीय मुख्यालय में पासपोर्ट कार्यालय का संचालन ,किसानों आय दोगुनी करने के लिए तेलंगाना राज्य की तर्ज पर इंद्रावती नदी शबरी नदी से लिफ्ट इरिगेशन योजना की स्वीकृति, बस्तर संभाग में संचालित नगरनार स्टील प्लांट एवं अन्य संयंत्रों में बस्तर संभाग के स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता, बस्तर संभाग में उच्च गुणवत्ता शिक्षा हेतु केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना जैसे केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दों पर भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुंदेश्वरी को ज्ञापन दें देश के प्रधानमंत्री एवं उनके विभागीय मंत्रियों के समक्ष बस्तर संभाग के निवासियों के विकास के अधिकार रूपी मांगो पर सकारात्मक पहल करवा इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का निवेदन समस्त बस्तर वासियों की तरफ से किया गया।

इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया,शहर युवा अध्यक्ष राहुल पांडे, महिला शहर मंडल अध्यक्ष शोभा गंगोत्रे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय बघेल, गुरूमीत कौर, सुनिता दास, पिंकी तिलक, पुष्पा राव, दिलमनी कश्यप, कृष्ण कुमार कश्यप, अंकिता गुरूदत्ता,मंगीराम बेंजाम, धनसाय बघेल,पाकलू कश्यप, वासूदेव बघेल, मितेश बिसाई,मनबोध कश्यप, कमलेश बघेल,धयतारी पवन,सुखलाल नाग आदि उपस्थित थे।













