CG NEWS : सीएम भूपेश बघेल एवं डिप्टी सीएम सिंहदेव ने दीपक बैज का किया स्वागत, मोहन मरकाम को दिया धन्यवाद.....
आलाकमान ने मोहन मरकाम को हटाते हुए बस्तर के सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.




रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ा बदलाव सामने आया है. आलाकमान ने मोहन मरकाम को हटाते हुए बस्तर के सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. दीपक बैज के नियुक्ति पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रया दी है. उन्होंने दीपक बैज को बधाई और शुभकामनायें देते हुए मोहन मरकाम का भी आभार जताया है.
वहीं दीपक बैज के नए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी उनका स्वागत किया है. टीएस सिंहदेव ने लिखा कि- दीपक बैज जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नियुक्त होने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और सुस्वागतम. उन्होंने आगे लिखा कि- मोहन मरकाम जी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में वर्षों तक संगठन को दी गई सेवाओं और नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं.