CG BEMETARA:बेमेतरा जिला चिकित्सालय में अब होगा प्रतिदिन सोनोग्राफी.....विशेषज्ञ द्वारा सही रिपोर्ट प्राप्त होगा,तथा प्राइवेट में लगभग1000 रूपये फीस भी बचेगा

CG BEMETARA:बेमेतरा जिला चिकित्सालय में अब होगा प्रतिदिन सोनोग्राफी.....विशेषज्ञ द्वारा सही रिपोर्ट प्राप्त होगा,तथा प्राइवेट में लगभग1000 रूपये फीस भी बचेगा

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला.अस्पताल में लगातार सुविधाओं में वृद्धि हो रही है, जो की जिले वासियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है।वर्तमान में सोनोग्राफी विशेषज्ञ (रेडियोलाजिस्ट) भी जिला अस्पताल में प्रतिदिन उपलब्ध रहते है। रेडियोलाजिस्ट डां. नीलश्याम ठाकुर ने बताया की यहां गर्भवती महिलाओं की जांच,पेट की जांच तथा अन्य सभी तरह की सोनाग्राफी तथा कलर DOPPLER उपलब्ध है।प्रतिदिन सुविधा उपलब्ध होने से जिलेवासियों को विशेषज्ञ द्वारा सही रिपोर्ट प्राप्त होगा,तथा प्राइवेट में लगभग1000 रूपये फीस भी बचेगा