सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने टीवी मुक्त करने ली शपथ...उपस्थित नागरिकों को बताए लक्षण
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में विश्व क्षय दिवस मनाया गया। जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी उत्तम सिंह व समस्त स्टाफ ने टीबी मुक्त भारत करने की शपथ ली। विगत 20 वर्षों से टीबी कार्यक्रम में कार्य कर रहे मदन लाल (वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक )ने बताया कि टीबी एक भयंकर संक्रमित बीमारी है और यह हवा में कणों के द्वारा फैलता है। और हर 3 मिनट में दो व्यक्ति की मौत टीबी से होती है। पूरे विश्व में जितने टीबी के मरीज हैं उनमें से 25% भारत में हैं हम सबको मिलकर टीबी के विरुद्ध लड़ाई लड़नी है। व टीबी मुक्त भारत करना है। जिसको भी 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी, भूख कम लगना, वजन कम होना, बलगम के साथ खून आना यह लक्षण हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं जांच व इलाज निशुल्क है। उपस्थित ग्रामीण जनता को जागरूक होने की सलाह दी।