कार्यवाही:मोहाभट्टा तालाब पार के पास सट्टा पट्टी लिखते हुए एक आरोपी गिरफ्तार,1810 रूपये नगद,सट्टा पट्टी पर्ची जप्त

कार्यवाही:मोहाभट्टा तालाब पार के पास सट्टा पट्टी लिखते हुए एक आरोपी गिरफ्तार,1810 रूपये नगद,सट्टा पट्टी पर्ची जप्त

साजा थाना कि कार्यवाही

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है 


बता दे कि नये निरीक्षक अम्बर सिह भारद्धाज थाना प्रभारी साजा  द्वारा अवैध , शराब , जुआ , सटटा , गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है 

जिसके तहत दिनांक 17.09.2021 को थाना साजा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि

ग्राम मोहभटठा तालाब पार के पास आम जगह मे रवि यादव ग्राम मोहभटठा के द्वारा एक लाईनिग वाले कागज मे अंको पर रूपये पैसो का दाव लगाकर सटटा लिखने कि सूचना पर स्टाप एवं गवाहो के साथ मौके पर पहूँचकर रवि यादव पिता मिलउराम राम यादव उम्र 34 साल ग्राम मोहभटठा थाना साजा जिला बेमेतरा को सटटा पटटी लिखते रंगे हाथो पकडकर उनके पास मे रखे नगदी रकम 1810 / रूपये एक लाईनिग वाला कागज एक नग डाट पेन को 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया 

कार्यवाही मे सउनि छोटेलाल बंजारे आर  गोपाल राजपुत , आर  येमन बघेल आर  नरेन्द्र ठाकुर आर . इंदरमन निषाद शामिल रहे ।