लखनपुर मोहर्रम कमेटी का गठन किया गया
Lakhanpur Moharram Committee formed
लखनपुर - लखनपुर 4 जुलाई 8:00 बजे गुरुवार को इमामबाड़ा में मोहर्रम त्योहार मनाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा का बैठक रखा गया इस बैठक मे सर्वसम्मति से कमेटी की गठन कर मोहर्रम की पहली तारीख से लेकर दसवीं तारीख तक का कार्यक्रम का किस तरह से मानना है चर्चा कर पदाधिकारी को जिम्मेदारी दिया गया । मोहर्रम कमेटी के सदर के रूप में शम्स खान नायब सदर इमरान हुसैन उपाध्यक्ष इलाहिद खान नासिर हुसैन कोषाध्यक्ष गौहर अली मीडिया प्रभारी इमरान अंसारी महफूज हैदर सचिव अनसार हुसैन सहसचिव अजीज खान संरक्षक समीम बल्लू महमुद अली साबिर अंसारी समीम खान मकसूद हैदर शेरा खान व कार्यकारिणी सदस्य मतलूब हैदर ताजीम खान शाहबाज खान इनायत अंसारी सिराज अंसारी आतिफ खान आजम खान हासिम खान गफ्फार खान जब्बार खान फरहान खान नूर आफताब सफीक खान मौजूद रहे।
