ग्राम राजपेन्टा के लेकाम भीमे को जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराई राहत...दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ ही नगद राशि भी किए प्रदान




*सुकमा 08 अक्टूबर 2021/* कोण्टा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कामाराम के आश्रित गांव राजपेन्टा के निवासी लेखाम भीमे को जिला प्रशासन द्वारा आवास निर्माण हेतु आवश्यक संसाधन, बरतन, कपड़े, दो माह का राशन आदि सामग्री प्रदान की गई। घर के सभी सदस्यों के लिए कपड़े, बरतन, राशन आदि के साथ ही पाँच हजार रुपए की नगद राशि ग्रहण करते हुए भीमे ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार के निर्देश पर कोण्टा एसडीएम श्री बनसिंह नेताम एवं सीईओ जनपद पंचायत कोण्टा श्री कैलाश कश्यप द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पंचायत के माध्यम से भीमे एवं उसके परिवार जनों को समस्त दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित पाँच हजार रुपए नगद राशि प्रदान कर दी गई हैं। वहीं क्रेडा विभाग द्वारा भीमे को आवास निर्माण हेतु शीट व अन्य आवश्यक वस्तुएं भी दी गई।
विदित हो कि विगत दिवस लेखाम भीमे के घर आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जल गया था। पिड़ित भीमे ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दो दिवस के भीतर ही भीमे को जरुरत की सभी वस्तुएं उपलब्ध करा दी।