CG:अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन:बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का हड़ताल ..केंद्रों में लटके ताले....जिला अध्यक्ष जैन ने किये निरीक्षण जो आंगनबाड़ी केंद्र खुला था उसको कराये बंद

CG:अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन:बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का हड़ताल ..केंद्रों में लटके ताले....जिला अध्यक्ष जैन ने किये निरीक्षण जो आंगनबाड़ी केंद्र खुला था उसको कराये बंद
CG:अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन:बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का हड़ताल ..केंद्रों में लटके ताले....जिला अध्यक्ष जैन ने किये निरीक्षण जो आंगनबाड़ी केंद्र खुला था उसको कराये बंद

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका यो का अनिश्चित कालीन हड़ताल06 फरवरी से और अपने.06 सुत्रीय मांगों को लेकर कर रहे है।हड़ताल जहां बेमेतरा जिले में छ.ग.जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका कल्याण संघ बेमेतरा जिला अध्यक्ष विद्या जैन सहित पुरे कार्यकर्ता,सहायिका हड़ताल पर बैठे हैं बेमेतरा तहसील कार्यालय के सामने .... जिला अध्यक्ष जैन ने बताया कि जानकारी मिला की कुछ आंगनबाड़ी केंद्र खुला.हुआ है तो मेरे द्वारा जाकर जायजा लिया गया तो सही पाया गया और तत्काल आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कराया गया...बाकी बहुत जगहो पर केंद्र बंद पाया गया जैन ने बताया कि हड़ताल के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र खुलने का सुचना प्राप्त होगा तो जाकर तत्काल बंद कराया जायेगा

9-B26-BB8-B-B0-DC-44-CE-B015-CCC5-B3-B9796-A

गौरतलब हो की  जैन ने अपनी सभी बहनों से निवेदन किया है अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होने के लिए नही होने की स्थिति में उन्हें संघ से अलग कर दिया जायेगा।.साथ ह ओ शासन का काम कर रहे केंद्र खोल रहे है तो पूरी ईमानदारी से केंद्र खोले या नही तो अपनी बहनों के साथ हड़ताल में शामिल हो