CG- युवक की दर्दनाक मौत: बर्थडे पार्टी में जा रहे थे 3 दोस्त... बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी कार... एक की मौत... तीन घायल....
Chhattisgarh Road Accident, Youth death, 3 friends going to birthday party, Car overturned after hitting bike, Three injured, Bilaspur




Chhattisgarh Road Accident, Youth death, 3 friends going to birthday party, Car overturned after hitting bike, Three injured
Bilaspur: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. बाइक सवार तीन युवक अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी मनाने के लिए जा रहे थे. तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई. हादसा बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में हुआ है. बाइक सवार युवक की मौत हो गई. कार सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कोनी क्षेत्र के ग्राम नीरतू निवासी भूपेंद्र यादव (28) अपने दो दोस्तों के साथ बिल्लीबंद रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी में जा रहा था. गनियारी के पास तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार तीनों युवक सड़क से दूर जा गिरे. बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर पलट गई. कार को अभिषेक शर्मा चला रहा था.
दुर्घटना के बाद वह कार को छोड़कर भाग गया. कार सवार गंगानगर निवासी आयुष बघेल भी घायल हो गया. बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मृतक भूपेंद्र के दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.