CG ‘द बर्निंग ट्रेलर’ : डीजल टैंक फटा... कोयला लोड ट्रेलर में आग... धू-धूकर जलने लगा ट्रेलर... फिर हुआ ये....

Chhattisgarh News, The Burning Trailer, Diesel tank explodes, Coal load trailer catches fire, Bilaspur

CG ‘द बर्निंग ट्रेलर’ : डीजल टैंक फटा... कोयला लोड ट्रेलर में आग... धू-धूकर जलने लगा ट्रेलर... फिर हुआ ये....
CG ‘द बर्निंग ट्रेलर’ : डीजल टैंक फटा... कोयला लोड ट्रेलर में आग... धू-धूकर जलने लगा ट्रेलर... फिर हुआ ये....

Chhattisgarh News, The Burning Trailer, Diesel tank explodes, Coal load trailer catches fire

Bilaspur: बिलासपुर के लोखंडी थाना सकरी बाई पास हाईवे मे एक 18 चक्का ट्रेलर मे आग लग गई. ट्रेलर में कोयला लोड था. अचानक वाहन का डीजल टंकी फटा और गाड़ी मे आग लग गई. देखते ही देखते आग केबिन तक पहुंच गई. इस दौरान चलती गाड़ी से कूदकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई. पुलिस की टीम फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू में कर लिया.

वाहन क्रमांक CG 10 AL 5399 है. आग पर काबू पर लिया गया है कोई हताहत नहीं है. ड्राइवर रवि कुमार कैवार्ट ने बताया की गाड़ी चल रही थी अचानक वाहन का डीजल टंकी फटा और गाड़ी मे आग लग गई. फायर ब्रिगेड क मदद से आग पर काबू पर लिया गया है. ट्रेलर कोयला लेकर निकला था. लोखंडी फाटक के पास अचानक ट्रेलर में आग लग गई. कुछ ही देर में आग पूरे ट्रेलर में फैल गई. इस दौरान राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.