तेज हवाओं संग वस्त्रनगरी में हुई बारिश




भीलवाड़ा। शहर सहित जिले भर में बुधवार दोपहर को मौसम का मिजाज बदल गया। शहर के चारों तरफ धूलभरी आंधी चली। बादलों की तेज गर्जना के साथ तेज हवाओं संग बारिश हुई। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ओले भी पड़े। बदलते मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली, इसी बीच ग्रामीण क्षेत्रों में बदलते मौसम को देखते हुए किसानों के चहरे मायूस दिखाई दिए।
ज्ञात रहे कि मौसम विभाग ने बुधवार सुबह 2 घंटे के लिए हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था, प्रदेश के कई जिलों में अलर्टजारी किया गया था। हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, सीकर, भरतपुर, करौली, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं में अलर्ट जारी किया था।