CG दर्दनाक सड़क हादसा ब्रेकिंग :- 2 भाइयों की मौक़े पर मौत....ड्राइविंग सीखने के दौरान कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई....टक्कर इतना भयानक की दोनों नाबालिगों ने मौके पर तोड़ा दम...हादसे की दर्दनाक तस्वीर आई सामने

CG दर्दनाक सड़क हादसा ब्रेकिंग :- 2 भाइयों की मौक़े पर मौत....ड्राइविंग सीखने के दौरान कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई....टक्कर इतना भयानक की दोनों नाबालिगों ने मौके पर तोड़ा दम...हादसे की  दर्दनाक तस्वीर  आई सामने

नया भारत डेस्क :- तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस भयानक हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। कार पेड़ से जिस अंदाज में टकराई है, उसे देखकर समझ में आ रहा है कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसे चालक नियंत्रित नहीं कर पाया। सामने आई जानकारी के मुताबिक हादसा राजनांदगांव-कवर्धा रोड पर सिंगारपुर-ठेलकाडीह के पास हुआ है।


 

 

इस भयंकर हादसे की जो तस्वीर सामने आई है, उसके मुताबिक कार सीधे पेड़ से नहीं टकराई है, बल्कि पहले ब्रेक लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन रफ्तार की वजह से कार पहले तो सड़क पर घिसटती रही, उसके बाद उतनी ही तेजी से जाकर पेड़ से टकरा गई। जिसकी वजह से कार का बांया हिस्सा पेड़ से टकरा गया और कार भीतर तक पिचक गई। जिसकी वजह से कार सवार युवकों को किसी तरह का मौका नहीं मिला।

मृत नाबालिगों का नाम राहुल देशलहरे​ (16) और मयंक देशलहरे (17) बताया गया है। दोनों रिश्तेदार में चचेरे भाई हैं। हादसे के वक्त राहुल कार चला रहा था। जानकारी के मुताबिक, दोनों सुबह 7 बजे घर से कार लेकर निकले थे। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने का कहना है कि कार जिस अंदाज में पेड़ से टकराई है, उसे देखकर समझ में आ रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसे चालक नियंत्रित नहीं कर पाया। 

 

सड़क हादसे की सामने आई तस्वीर को देखने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि हादसे कितना भयानक था। वहीं सड़क खाली होने का भी अनुमान लगाना कठिन नहीं है। जिस आल्टो कार में दो युवक सवार थे, वह पेड़ से इस बुरी कदर टकराया है, कि कार के बीच का हिस्सा आपस में मिल गया है। ऐसे में सवार किसी भी शख्स का जिंदा बच पाना नामुमकिन है।