PWD सड़क निर्माण कार्य कुंवरपुर से लटोरी सप्ताहिक बाजार तक काम में तेजी




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर व लटोरी पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कार्य छत्तीसगढ़ रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड रायपुर योजना से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। ग्राम कुंवरपुर मुख्यमार्ग से लटोरी सप्ताहिक बाजार तक विकास के लिए ग्रामीणों ने पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री को डामरी सड़क की मांग की गई थी।सड़क पास होने के बाद व भूमिपूजन के बाद काम में तेजी दिखाई दे रही है, पूर्व में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के द्वारा कुंवरपुर नहर से लटोरी बाजार पहुंच मार्ग तक लंबाई 5.75 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 808.20 लाख बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया था, भूमि पूजन के बाद सड़क का काम इतना तेजी से हो रहा है मानो काम जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। काम की तेजी कार्य को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों में खुशी है।