CG:रक्तदान महादान:नवदम्पत्ति ने किये रक्तदान... सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डसरा जिला बेमेतरा में किया गया था रक्त दान शिविर का आयोजन... शिविर 12 लोगों ने किये रक्त दान




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन डॉ. एस. आर. चुरेन्द्र के निर्देश में रखा गया जिसमें गंभीर मरीजों के इलाज में रक्त कि आवश्यक को देखते हुए नवदम्पत्ति श्रीमति अन्नपूर्णा घृतलहरे उम्र 28 वर्ष पति लोकेश्वर घृतलहरे उम्र 30 वर्ष के द्वारा रक्त दान किया गया, जिसका सराहना डॉ. शरद कोहाडे बी.एम.ओ. खण्डसरा (बेमेतरा) के द्वारा किया गया और आम लोगों को रक्तदान देने के लिए प्रेरित किये एवं 12 लोगो ने रक्तदान किये, उक्त कार्यक्रम में डॉ. सतीश शर्मा (एम.डी. पैथोलैब), नीतू कोठारी समाज सेविका, महेन्द्र सिंह ठाकुर (आर. एम. ए.) भुपेन्द्र कुरें (एम. सी. टी.) श्रीमति कुलेश्वरी साहू (ब्लड काउन्सलर) कमलेश कुमार पंडो (लैब सहायक) एवं श जी. जी. साहू (बी. ए. एम. ) उपस्थित थे। उक्त शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा के समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग दिया गया एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने उनके कार्य की प्रसंशा किया।