नर्सिंग भर्ती परीक्षा रद्द: स्टाफ नर्स भर्ती का पेपर हुआ लीक... 15-15 लाख में बिका पर्चा... एग्जाम रद्द... 8 गिरफ्तार.....
मध्य प्रदेश में एनएचएम की संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. पेपर लीक होने के बाद इसे निरस्त किए जाने की खबर मिलते ही आवेदकों ने जमकर हंगामा किया. पेपर ग्वालियर में लीक हुआ. 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.




NHM Staff Nurse Paper Leak, Nursing Recruitment Exam Canceled
Bhopal, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एनएचएम की संविदा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. पेपर लीक होने के बाद इसे निरस्त किए जाने की खबर मिलते ही आवेदकों ने जमकर हंगामा किया. पेपर ग्वालियर में लीक हुआ. 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन ग्वालियर, दो-दो प्रयागराज और हरियाणा तथा एक बिहार का रहने वाला है.
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अलावा मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रयागराज का रहने वाला गिरोह का मुखिया है, जो फरार है. गिरोह ने प्रश्नपत्र के लिए लाखों रुपये वसूले. पुलिस टीम ने ग्वालियर-डबरा राजमार्ग पर एक भोजनालय में छापेमारी की. आठ लोगों के कब्जे से एनएचएम नर्स परीक्षा के पेपर की प्रतियां मिलीं और इनके पास से 80 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज भी मिले हैं. 39 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.