IGNOU TEE Exam Forms 2022 : इग्नू टर्म एंड एग्जाम के लिए फॉर्म जारी ! ignou.ac.in पर करें अप्लाई, 22 जुलाई से परीक्षा शुरू...

IGNOU TEE Exam Forms 2022: IGNOU Term End Exam Form Released! Apply at ignou.ac.in, exam will start from July 22... IGNOU TEE Exam Forms 2022 : इग्नू टर्म एंड एग्जाम के लिए फॉर्म जारी ! ignou.ac.in पर करें अप्लाई, 22 जुलाई से परीक्षा शुरू...

IGNOU TEE Exam Forms 2022 : इग्नू टर्म एंड एग्जाम के लिए फॉर्म जारी ! ignou.ac.in पर करें अप्लाई, 22 जुलाई से परीक्षा शुरू...
IGNOU TEE Exam Forms 2022 : इग्नू टर्म एंड एग्जाम के लिए फॉर्म जारी ! ignou.ac.in पर करें अप्लाई, 22 जुलाई से परीक्षा शुरू...

IGNOU TEE Exam Date 2022:

 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, IGNOU टर्म एंड एग्जाम के लिए एग्जाम फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जार एग्जाम फॉर्म (IGNOU TEE Exam Forms 2022) भर सकते हैं. इग्नू परीक्षा फॉर्म 2022 लगभग 25 दिनों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं. एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 जून, 2022 है. एग्जाम फॉर्म की आखिरी तारीख के बाद लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. इसलिए उम्मीदवार वक्त रहते एग्जाम फॉर्म भर लें. इग्नू जून टीईई परीक्षा (IGNOU TEE Exam Date) 22 जुलाई, 2022 से शुरू होकर 5 सितंबर, 2022 को समाप्त होगी. आवेदन फॉर्म कैसे भरे इसकी जानकारी आगे दी गई है. (IGNOU TEE Exam Date)

इग्नू टीईई एग्जाम फॉर्म कैसे भरे ? (how To Fill TEE Exam Forms) :

1.उम्मीदवारों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.

2.होमपेज पर, ‘जून 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन सबमिशन’ लिंक पर क्लिक करें.

3.अपने आप को पंजीकृत करें और पूछे गए अनुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

4.सभी विवरण दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करके और आवेदन शुल्क का भुगतान करके इग्नू जून टीईई फॉर्म भरें.

5. इसे ऑनलाइन जमा करें और भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउंट ले लें. (IGNOU TEE Exam Date)

इग्नू टीईई एग्जाम डेटशीट :

इग्नू ने जून टीईई परीक्षा के लिए टेंटेटिव तारीख पहले ही जारी कर दिया था. टर्म एंड परीक्षा 22 जुलाई (IGNOU Term End Exam 2022) से होगी और 5 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक होगी. दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदावर नोटिस को जरूर पढ़ लें. इग्नू द्वारा जारी डेटशीट अस्थाई है. इसमें बदलाव किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को दी गई तारीख तक असाइनमेंट जमा करना होगा. (IGNOU TEE Exam Date)

इग्नू ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर :

इग्नू ने उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.अगर किसी उम्मीदवार को एग्जाम फॉर्म से संबंधित कोई दिक्कत है तो वे इग्नू द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर- 011-29572945, ई-मेल- [email protected](IGNOU TEE Exam Date)

इग्नू टीईई एग्जाम डेटशीट इस लिंक से करें डाउनलोड :

IGNOU TEE June Exam Datesheet PDF Download