IAS Success Story: प्रमिला नेहरा युवाओं के लिए बनी नई मिसाल ,IAS Officer बनने के लिए छोड़ दी 9 सरकारी नौकरियां....
IAS Success Story: Pramila Nehra set a new example for the youth, left 9 government jobs to become an IAS officer. IAS Success Story: प्रमिला नेहरा युवाओं के लिए बनी नई मिसाल ,IAS Officer बनने के लिए छोड़ दी 9 सरकारी नौकरियां....




IAS Success Story :
UPSC Civil Service की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है l यूपीएससी सिविल सर्विस देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी में से एक है l हर वर्ष लाखों युवा यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं l लेकिन यूपीएससी में चयन पाना इतना आसान काम भी नहीं है l इस परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा माना जाता है l
हर वर्ष लाखों उम्मीदवार UPSC Civil Service की परीक्षा में शामिल तो होते हैं, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए बहुत कम उम्मीदवारों का चयन किया जाता है l हर वर्ष हजारों छात्र ऐसे हैं, जो प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को तो पास कर पाते हैं, लेकिन Interview में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दिखा पाते l
जिस कारण उनका अंतिम रूप से चयन भी नहीं हो पाता है l सिविल सर्विस के लिए युवा कई सालों तक मेहनत करते हैं l आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसी ही Civil Service की तैयारी कर रही छात्रा से मिलवाने वाले हैं, जिन्होंने सिविल सर्विस में चयन लेने के लिए 9 सरकारी नौकरियों को ही छोड़ दिया है l जिनके चर्चे राजस्थान में नहीं बल्कि पूरे भारत में हैं l चलिए इन महिला के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं l (IAS Success Story)
प्रमिला नेहरा के चर्चे है पूरे Rajasthan में
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रमिला नेहरा नाम की एक ऐसी युवा छात्रा के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने यूपीएससी में चयन लेने के लिए 9 Goverment Jobs ठुकरा दी है l Pramila Nehra राजस्थान के सीकर जिले के अंतर्गत आने वाले सिहोट गांव की निवासी है l इनके पिता का नाम राम कुमार नेहरा है और इनकी माता का नाम मनकोरी देवी है l (IAS Success Story)
इनके पिता पेशे से किसान है और माता ग्रहणी है l जानकारी के मुताबिक अब तक प्रमिला ने 5 सालों में 9 सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा दी थी l प्रमिला लेक्चरर भर्ती, ग्राम सेवक, महिला पर्यवेक्षक, पटवारी, एलडीसी और Police Constable के अलावा अन्य भर्ती परीक्षाओं में शामिल हुई है l
प्रमिला ने अब तक 7 सरकारी नौकरियां हासिल कर ली थी लेकिन इन नौकरियों को हासिल करने के बाद भी प्रमिला ने इन सभी नौकरियों को ठुकरा दिया l वजह सिर्फ एक ही थी कि वह सिविल सर्विस में Selection लेना चाहती है l प्रमिला का यह कहना है कि जब तक प्रमिला सिविल सर्विस में Selection नहीं ले पाएगी, तब तक वह नहीं रुकेगी l
प्रमिला इस समय प्रथम श्रेणी अध्यापक के पद पर तैनात जानकारी के मुताबिक 7-8 सरकारी नौकरियों को ठुकराने के बाद साल 2020 में प्रमिला स्कूल व्याख्याता प्रथम श्रेणी अध्यापक भर्ती में चयनित हुई थी l वर्तमान में भी प्रमिला प्रथम श्रेणी अध्यापक के पद पर तैनात हैं l लेकिन जानकारी के मुताबिक प्रमिला First Grade Teacher के पद से भी इस्तीफा देने वाली है l क्योंकि उनका सपना है कि उन्हें सिविल सर्विस में चयन लेना है l (IAS Success Story)