2021में नक्सलियों के कोर क्षेत्र में 6 कैंपों के स्थापना के बाद जवानों को मिली बड़ी सफलता के बारे में सुनील शर्मा एसपी ने क्या कहा पढ़िए पूरी खबर




सुकमा - छत्तीसगढ के अंतिम छोर पर बसा सुकमा जिला अबतक नक्सल घटनाओ के लिए बहुचर्चित है लेकिन इस सबके बीच पुलिस की साहस और जनविश्वास से सुकमा जिले में एक नई पहल पूना नरकोम अभियान की शुरुआत की गई इस नई पहल से महज कुछ ही समय में जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को मिली सफलताओ की जानकारी जिला के सफलतम कप्तान सुनील शर्मा ने दी है।
नक्सलियों के कोर क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने में जवानों को मिली बड़ी सफलता -सुनील शर्मा एसपी
सुनील शर्मा कप्तान जिला सुकमा ने पूरी जानकारी देते हुए कहा वर्ष 2021 में नक्सलियों की कोर एरिया कहे जाने वाले क्षेत्रों में जिला पुलिस सुकमा व सीएपीएफ के संयुक्त प्रयासों से मिनपा , बड़ेसेट्टी , मनकापाल , मुकरम , कोलाईगुड़ा , करीगुंडम सहित कुल 06 पुलिस कैम्पों की स्थापना की गई है । इन कैम्पों के द्वारा अनुमानित 750 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के 23 गांवो को नक्सल मुक्त किया जाकर नक्सलियों को पीछे धकेल दिया गया है ।
अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिल सके इसलिए कैंपों में समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है
इन कैम्पों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि क्षेत्र विशेष की ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो जाये । इसके लिए समय - समय पर कैम्प आसपास स्वास्थ्य शिविर लगाकर डॉक्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है एवं कैम्पों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु डॉक्टरों की पदस्थापना की गई है ग्रामीणों में सकारात्मक भावना जागृत करने हेतु सहभोज का भी आयोजन किया जा रहा है ।
नक्सलियों के कोर क्षेत्र में कैंपों के स्थापना से विकासकार्यों को मिली तेजी
नक्सलियों के आधार इलाका कहे जाने वाले मिनपा , करीगुंडा , कोलाईगुड़ा व मुकरम जिस एरिया में नक्सलियों के बटालियन कार्यरत् है उस एरिया में ये तीन कैम्प स्थापित करना स्वमेय पुलिस के साहस और जनविश्वास को दर्शित करता है । इससे न केवल मार्ग में आवागमन की दुरूस्त हुआ है वरन् कैम्प की स्थापना से जनता के बीच मुलभूत सुविधाओं को पहुंचाने में शासन को मदद मिली है व दोरनापाल - जगरगुंडा मार्ग , कोंटा चिंतागुफा मार्ग एवं कैम्प बड़ेसट्टी व मनकापाल क्षेत्र में बनने वाले अंदरूनी मार्गों को गति मिली है व निर्माण कार्य तेजी से सम्पन्न हो रहे है तथा समाज की मुख्यधारा से भटके हुए ग्रामीणों को शासन की आत्मसमर्पण पुर्नवास नीति के तहत् आत्मसमर्पण कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सतत् प्रयास किया जा रहा है।
अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों के कोर एरिया को संकुचित करने तथा ग्रामीणों को शासन प्रशासन के संपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आगामी दिनों में और नये सुरक्षा कैम्प खोले जायेंगें ।