पुलिसिंग के तहत भरतपुर के साप्ताहिक बाजार में डीपाडीह पुलिस ने ग्रामवासियो को समझाया सायबर क्राइम के ठगी से बचने का उपाय

पुलिसिंग के तहत भरतपुर के साप्ताहिक बाजार में डीपाडीह पुलिस ने ग्रामवासियो को समझाया सायबर क्राइम के ठगी से बचने का उपाय
पुलिसिंग के तहत भरतपुर के साप्ताहिक बाजार में डीपाडीह पुलिस ने ग्रामवासियो को समझाया सायबर क्राइम के ठगी से बचने का उपाय

बलरामपुर - पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा  राम गोपाल गर्ग व  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग  के आदेश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुशील नायक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्ग दर्शन में पुलिस सहायता केन्द्र डीपाडीह कला थाना शंकरगढ़ के द्वारा ग्राम भरतपुर के सप्ताहीक बाजार में  बैठक कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यातायात एवं सायबर क्राइम सम्बंध में जानकारी दिया गया इस मौके घर पुलिस सहायता केन्द्र डीपाडीह कला प्रभारी योगेन्द्र  जायसवाल  के साथ प्रधान आरक्षक रामसेवक भगत , आरक्षक शिवपुरन सिंह एवं विपिन एक्वा सहित सभी डीपाडीह पुलिस सहायता केंद्र के स्टाफ एवं ग्रामवासी सामिल थे ।