प्रेमिका के पिता अपने साथियो के साथ मिलकर टांगी से मारकर हत्या कर ... फिर कुए में फेक दिया प्रेमी युवक का लाश

प्रेमिका के पिता अपने साथियो के साथ मिलकर टांगी से मारकर हत्या कर ... फिर कुए में फेक दिया प्रेमी युवक का लाश
प्रेमिका के पिता अपने साथियो के साथ मिलकर टांगी से मारकर हत्या कर ... फिर कुए में फेक दिया प्रेमी युवक का लाश

वाड्रफनगर पुलिस ने ग्राम लोधी के कुए में मिला युवक का संदिग्ध अवस्था वाले मामले की गुत्थी को सुलझा लिया

बलरामपुर - पुलिस चौकी वाड्रफनगर के द्वारा महज 12 घण्टे में ही 06 आरोपीयो को गिरफ्तारी किया गया ।  प्रार्थी रामनाथ खैरवार पिता रथ परमेश्वर जति खैरवार उम्र 50 वर्ष ग्राम लोधी धाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा चौकी उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका लड़का दिनांक 14 . 01.2023 को पिकनिक मानने गया था जो पिकनिक मानने के बाद भी घर नहीं आया था , जिसका पता तलाश किया गया जो पता चला कि किसी विवाद पर लड़ाई झगड़ा हुआ था तब इसका लड़का कुलदीप खैरवार घर नहीं आया है रिपोर्ट पर मामले का तरकीद किया जो कुलदीप खैरवार का लाश गुलाब गोड़ के कुआ में होना पाये जाने से मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । प्रथम दृष्टिया मृतक की मौत किसी के द्वारा हत्या कर कुआ फेंकने में होना प्रतित होना पाया गया । सरगुजा  पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग  व बलरामपुर पुलिस अधीक्षक   मोहित गर्ग एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुशील नायक के द्वारा समस्य थाना / चौकी प्रभारियों को दिये गये निर्देशानुसार  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर  अभिषेक झा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी विनोद पासवान के द्वारा प्रकरण संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया । पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि करीब शाम 07:00 बजे कुलदीप खैरवार ( मृतक ) और घनश्याम गोड ( लड़की मृतक की प्रेमिका ) का चाचा दोनो टैम्पो से लड़की के घर पहुंचे । फिर दोनो लड़की से दारू मांगे जो मना कर दी की दारू नहीं है । फिर दोनों आलू खोदने को बोले फिर लड़की आलू खोदकर भुजकर दी जिसे घनश्याम अपने पास रख लिया इसके बाद नंगा झोरी उर्फ जीत गोड़ रवि गोड , विजय गोड़ आये फिर सभी एक साथ चलित गोड़ के घर दारू पीने गये । इसके बाद रात्रि 10.00 बजे कुलदीप अपनी प्रमिका जैतुन गोड़ के घर आया और रात को दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे ।  इसके बाद धनश्याम और गंगा गोरी दूसरे तरफ से हत्ता फांदकर लड़की के कमरे में घुसे और दोनों को एक साथ देखकर कुलदीप खैरवार को मारने लगे पास रखे पसुल से घनश्याम कुलदीप के माथे पर वार किया फिर मारते मारते घर के बाहर लाया गया . घर के बाहर रवि , विजय , हरि खैरवार पहले से खड़ थे जो बाहर आने के बाद तीनों भी कुलदीप से मारपीट किये । इसके बाद लड़की का बाप राम सिंह गोड़ आया कुलदीप को मारने का कारण जानकर अपने घर में रखे टांगी से कुलदीप के गर्दन पर तीन चार बार वार किया जिससे कुलदीप नीचे गिर गया । इसके बाद सभी मिलकर कुलदीप के लाश को घसीटते हुये गुलाब गोड़ के कुआ में डाल दिये ।  इसके बाद पसुल और लड़के के मोबाईल के चार्जर को लड़की अपने कमरे में छुपा कर रख दी ।  मृतक के दोनो मोबाईल को हरि खैरवार अपने साथ ले गया एवं टांगी एवं खून लगा अपना कपड़ा , राम सिंह ( आरोपी ) अपने घर के सामने वाली परछी में छुपकार रख दिया । संदेही 06 आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया गया जिन्हें गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । इस कार्यवाही में श  उप निरीक्षक विनोद पासवान - चौकी प्रभारी वाइफनगर , सहायक उपनिरीक्षक जबलुन कुजूर , सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह  , प्रधान आरक्षक तुलसी राम चीवर , आरक्षक शिव पटेल , जुगेश जायसवाल एवं रामपुकार सामिल रहे ।