CG:टीबी की रोकथाम,उपचार व टीबी मुक्त के लिए स्कूल एक्टिविटी आयोजित .....स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल बेरला में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत टीवी से बचाव के बारे में जानकारी दिये...छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.... पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित प्राचार्य अर्चना साव के द्वारा किया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:टीबी को जड़ से खत्म करने के अभियान के तहत बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कुल बेरला में टीबी-मुक्त भारत अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं को इस गम्भीर रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग बेरला से NTEP/टीबी के ब्लॉक वरिष्ठ पर्यवेक्षक दिनेश गंगबेर ने.बताया कि बताया राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के अंतर्गत खंड चिकित्सा अधिकारी बेरला डॉ. जे के कुंजाम के मार्गदर्शन में ब्लॉक टीम द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल बेरला में छात्र/छात्राओं और शालेय स्टॉफ के बीच टीबी रोकथाम एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें टीबी के लक्षण, जांच, उपचार, टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का पूरा प्रयास है कि एक भी टीबी मरीज जानकारी के अभाव में उपचार से वंचित नहीं रहने पाए, इसके लिए लगातार विभाग की तरफ से समय-समय पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाता रहा है। टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान को सफल बनाने के लिए बेरला स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम केप्राचार्य अर्चना साव ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों व आसपास में रहने वाले लोगों को टीबी रोग के बारे में बताएं
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग टीम बेरला से आईसीटीसी काउंसलर मौसमी टंडन,सेक्टर सु उर्वशा, साथ ही स्वामीआत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बेरला की प्राचार्य अर्चना साव ,हिंदी मीडियम प्राचार्य एस.पी.कोशले,एवं समस्त स्कुल स्टाफ वस्वास्थ्य विभाग बेरला कि टीम उपस्थित रहे