दुगली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का हुआ आयोजन... 22 कुपोषित बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण के साथ किया गया दवाई वितरण...

दुगली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का हुआ आयोजन... 22 कुपोषित बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण के साथ किया गया दवाई वितरण...

छत्तीसगढ़ धमतरी..

जिले के नगरी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगली में विगत दिनों सेक्टर डोंगरडूला अंर्तगत महिला एवं बाल विकास विभाग अंर्तगत मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया।वहीं शिविर में 22 कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा भी वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी एम.डी.नायक ने जानकारी देते हुए बताया साल 2009 से मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना की प्रारंभ गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है।योजना के तहत गंभीर कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण की सुविधा चिकित्सक व्दारा लिखी गई दवाएं तथा आवश्यतानुसार बालरोग विशेषज्ञ की परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम अधिकारी नायक ने चिन्हांकित सभी कुपोषित बच्चों के पालकों को समझाईस दी कि वे बच्चों की उचित देखभाल करें साथ ही प्रतिदिन निश्चित एवं निर्धारित आहार दें।रेडी टू ईट पैकेट को उचित मात्रा में बच्चों को खिलाएं। वहीं शिविर में पहुंचे कुपोषित बच्चों के पालकों को पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारीयां पर्यवेक्षक हेमिन बंजारे व्दारा भी दी गई।इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र के डाँ. सतीश उईके,डाँ. सुरेन्द्र यादव,डाँ. शान्तनु कुमार सिन्हा ने कुपोषित बच्चों के पालकों के साथ आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण से बच्चे की स्वास्थ्य को खतरा एवं मौसमी बिमारी,के साथ स्वच्छता पर ध्यान देने सहित विशेष जानकारीयां दी।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित डोंगरडूला सेक्टर के सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।