CG:बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह ने किये नवोदय विद्यालय का निरीक्षण और बच्चों से की करियर पर चर्चा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एसडीएम सुरुचि सिंह द्वारा बहेरा नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नवोदय विद्यालय की मेस कमेटी मीटिंग भी आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मेस की साफ सफाई संतोषजनक पायी गई, गार्डन का रखरखाव और किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए। इंटरनेट सुविधा और खेल सुविधा के बारे में भी निर्देशित किया गया। इसके पश्चात एसडीएम ने 11वीं और 12वीं के बच्चों के साथ करियर पर विस्तार से चर्चा की। यूपीएससी एग्जाम, नीट, क्लैट और सीजीपीएससी के लिए कैसे पढ़ाई करनी है, सिलेबस में कौन से विषय हैं पर चर्चा की गई।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,प्राचार्य लक्ष्मी सिंह,पार्षद नीतु कोठारी एवं समस्त स्टाफ