ऑपरेशन Eagle के तहत 07 साल से फरार आरोपी को थाना चान्दो पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन Eagle के तहत 07 साल से फरार आरोपी को थाना चान्दो पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन Eagle के तहत 07 साल से फरार आरोपी को थाना चान्दो पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर के थाना  चांदो पुलिस ने ऑपरेशन Eagle के तहत 07 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार । ज्ञात हो की थाना- चान्दो अपराध क्रमांक - 02/16 , धारा 354, 341, 323 भा.द.वि. के तहत दर्ज था ।
                    मामला वर्ष 2016 में आरोपी इशाक मिज के द्वारा पीड़िता से छेड़छाड़ की घटना को अन्जाम देकर वर्ष 2016 से फरार था।  न्यायालय बलरामपुर के द्वारा आरोपी का स्थाई वारण्ट जारी किया गया था। आरोपी स्थाई वारण्टी इशाक मिज का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबिर सूचना मिली कि फरार आरोपी रामानुजगंज, रंका, लुरगुट्टा पण्डरापानी कई जगह ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा है। मुखबिर सूचना पर पण्डरापानी थाना रंका में रिश्तेदार के घर से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। जिसे मान न्यायालय पेश किया गया ।