हरी शेवा धाम में 11 से 14 जुलाई तक वार्षिकोत्सव




भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा (राजस्थान) में प्रति वर्ष की भाँति आराध्य सतगुरु बाबा हरीराम साहिब जी व सतगुरु बाबा गंगाराम साहिब जी का वार्षिकोत्सव 11 से 14 जुलाई तक मनाया जाएगा। 11 जुलाई रविवार को सतगुरु बाबा हरीराम साहब जी की 74वीं एवं 14 जुलाई बुधवार को सतगुरु बाबा गंगाराम साहब जी की 25वीं वार्षिक पुण्यतिथि है। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि वार्षिकोत्सव के निमित्त 05.07.2021 सोमवार से नौ दिवसीय रामचरितमानस नवान्हपारायण पाठ एवं 08.07.2021 गुरूवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत मूल पाठ पारायण एवं श्रीचन्द्र सिद्धांत सागर का पाठ प्रारम्भ हुए। 12 जुलाई सोमवार को झंडा साहिब धर्म ध्वजा की पूजा प्रतिष्ठा कर स्थापना की जायेगी। प्रतिदिन नितनेम, संतों का सत्संग, आरती, पल्लव-अरदास होकर अन्नपूर्णा रथ के द्वारा नगर बस्तियों में अन्न क्षेत्र-प्रसाद वितरण होगा। सतगुरूओं की समाधि एवं आसण साहब पर ध्यान-दर्शन-पूजन कर रुमालों के रूप में सभी भक्तों द्वारा विशेष वस्त्र धारण कराये जाएँगे। आश्रम में विविध कार्यक्रम श्रद्धा एवं उत्साह से मनाए जाएंगे।
संत मयाराम ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में राष्ट्रहित में महामारी से मुक्ति हेतु वैशाख पूर्णिमा बाबा शेवाराम साहब जी के मासिक प्राकट्य उत्सव से चल रहे 51 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान का विश्राम गुरुजनों की बरसी पर 15 जुलाई गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ होगा। जिसमें नित्य दुर्गा सप्तशती के पाठ, आध्यात्मिक अनुष्ठान, मंडल पूजन, रुद्राभिषेक, हवन संपादित हो रहे हैं। पूर्णाहुति पर संतों का भंडारा, कन्या भोज व ब्रह्म भोज होगा। बाहर से पधारे श्रद्धालु भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने समस्त श्रद्धालुओं एवं आमजन से कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा । उन्होंने सभी देश विदेश व स्थानीय भक्तजनों से अपने-अपने घर रहकर अवश्य सेवा व सिमरन कर जीवन सफल बनाने को कहा। श्रद्धालु भक्तजन उक्त कार्यक्रमो का लाइव प्रसारण फेसबुक आईडी “हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान“ के द्वारा दर्शन प्रवचन का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। स्वामी जी ने बताया कि सम्पूर्ण महोत्सव में अजमेर से श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास जी एवं पुष्करराज से श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम जी पधारेंगे। सभी श्रद्धालु व भक्तजन संतों के सत्संग व दर्शन लाभ के पश्चात् अपने-अपने स्थानों पर प्रस्थान करेंगे।