करंजी पुलिस चला रही सघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों वाहनों की हो रही लगातार चेकिंग.... अपराधियों और बदमाशों पर शिकंजा कसने पुलिस अलर्ट- संजय गोस्वामी

संदीप दुबे✍️✍️✍️

करंजी पुलिस चला रही सघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों वाहनों की हो रही लगातार चेकिंग.... अपराधियों और बदमाशों पर शिकंजा कसने पुलिस अलर्ट- संजय गोस्वामी
करंजी पुलिस चला रही सघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों वाहनों की हो रही लगातार चेकिंग.... अपराधियों और बदमाशों पर शिकंजा कसने पुलिस अलर्ट- संजय गोस्वामी

Nayabharat

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान / दतिमा मोड़- अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर करंजी पुलिस लगातार रात्रि में क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी द्वारा पुलिस बल के साथ भ्रमण कर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मार्ग से निकलने वाले वाहनों को रोक संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग डोर टू डोर की जा रही। जिससे क्षेत्र के अराजक तत्वों में हड़कंप मचा रहा। लगातार चलाई जा रही अभियान से रात के समय सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच व पूछताछ साथही दोपहिया, चार पहिया वाहनों की डिक्की खोलकर देखा जा रहा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों, सुनसान इलाके की जांच की जा रही है।

इस चेकिंग अभियान के दौरान चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिनमें पुलिस को कई सफलताएं भी मिलती है। इस अभियान का मुख्य कारण यह है कि कई बार चेकिंग के दौरान वांछित अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में फंस जाते हैं। आगे भी इस तरह का चेकिंग अभियान जारी रहेगा।अपराधियों और बदमाशों पर शिकंजा कसने पुलिस लगतार अलर्ट है।

चौकी क्षेत्र के मुख्य मार्गों का पुलिस ने किया भ्रमण

करंजी पुलिस प्रतिदिन सड़कों पर गश्त करती नजर आ रही है। रात में पुलिस ने दतिमा चौक, नावापारा चौक, धरतीपारा, खोपा चौक, बतरा चौक, सोनपुर, सुदामानगर, खरसुरा, राई मुख्य चौराहा आदि मार्गों का भ्रमण किया। मोहल्ले-बस्तियों में भी घूमकर रास्ते में मिलने वाले नागरिकों से सीधा संवाद किया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया जागरूक

क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए सतर्कता बरत रहा है। प्रतिदिन पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग आदि की जा रही है। रात में भी दर्जनों वाहनों की चेकिंग की गई। लोगों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया जा रहा है।