राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार आदिवासियों की कमारपारा दुगली में बिजली ट्रासफार्मर जर्जर...

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार आदिवासियों की कमारपारा दुगली में बिजली ट्रासफार्मर जर्जर...
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार आदिवासियों की कमारपारा दुगली में बिजली ट्रासफार्मर जर्जर...

दो सालों से खराब स्थिति में ट्रांसफार्मर को गत सप्ताह बदला गया मगर नवीन ट्रासफार्मर में भी खराबी...

धमतरी जिले के नगरी ब्लाक की गौरव ग्राम दुगली जहां कभी देश के सबसे युवा प्रधान मंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का आगमन हुआ था!अति पिछडी कमार जनजाति समाज की संरक्षण,और आर्थिक समाजिक शैक्षणिक दृष्टि से उनकी विकास को लेकर और जनजीवन शैली को परखने गौरव ग्राम दुगली के कमारों के बीच पहुंचे थे!ऐसा एतिहासिक गांव और महामहिम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जनजाति की ग्राम दुगली कमारपारा में विगत दो सालों से ट्रांसफार्मर जर्जर स्थिति में है जिनको गत सप्ताह नवीन ट्रांसफार्मर भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लगाया था मगर ओ भी जर्जर स्थिति रहने से ग्रामिणों को मुलभूत समस्या से गुजरना पड रहा है!वहीं पूरे देश में पिछडी जनजातियों की विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना जनमन के तहत कमार परिवारों को निरंतर विकास की धारा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है वहीं इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर गांव के ग्रामीण सहित पंचायत प्रतिनिधि, सोसल वर्कर सुरेन्द्र राज ध्रुव ने विभागिय अधिकारी कर्मचारियों से समस्या निदान की मांग की है!