CG:वर्षो पुरानी फर्जी शिक्षाकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही करने जनपद पंचायत साजा ने किया प्रस्ताव पारित..साजा जनपद पंचायत सीईओ ने बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र

CG:वर्षो पुरानी फर्जी शिक्षाकर्मियों  पर विभागीय कार्यवाही करने जनपद पंचायत साजा ने किया प्रस्ताव पारित..साजा जनपद पंचायत सीईओ ने बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र
CG:वर्षो पुरानी फर्जी शिक्षाकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही करने जनपद पंचायत साजा ने किया प्रस्ताव पारित..साजा जनपद पंचायत सीईओ ने बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:जनपद पंचायत साजा मे बहुप्रतीक्षित फर्जी शिक्षाकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन समिति ने 08 जुलाई 2022 को अनुमोदन किया गया  हालांकि इस मामले की गूंज तो 2008 से सुनाई दे रही थी लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही निभाई जा रही थी लेकिन सन 2015 से लगातार 07 वर्षो तक फर्जी शिक्षाकर्मियों पर कार्यवाही क्यो नही ? की आवाज कोहकाबोड निवासी शिक्षक नारद सिंह राजपूत द्वारा उठाई जा रही थी साथ ही ये खबरे मीडिया में लगातार प्रकाशित हो रही थी सबसे बड़ा मुद्दा पूर्ववर्ती सीईओ लोगो के द्वारा न्यायालयीन ऑर्डर के विपरित पुनर्नियुक्ति का ही रहा है जिसकी चीफ सेक्रेटरी स्तर पर पूरे प्रमाणित शिकायत भी की गई थी सामान्य प्रशासन समिति जनपद पंचायत साजा द्वारा अनुमोदन की क्षेत्र में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है अन्यथा पूर्ववर्ती सदस्यों ने तो काफी जग हँसाई के बाद भी  फर्जीयो को बचाने के लिए उनके ही पक्ष में अनाधिकृत रूप से प्रस्ताव पारित करते रहे है जिसके चलते फर्जीयो को राजनीतिक सरंक्षण मिलता रहा विभागीय जांच करने पहलीबार प्रस्ताव पारित हुवा जिसकी साजा क्षेत्रवासियों की काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है

*अपने बुने जाल में खुद फसे फर्जी  शिक्षाकर्मी*

चोरी ऊपर से सीनाजोरी की कहावत इन फर्जी शिक्षाकर्मियों पर खूब फब रही है बात बात में हाई कोर्ट रास्ता नापने वाले फर्जी शिक्षाकर्मियों को इस बार हाई कोर्ट जाना भारी पड़ रहा है  रिस्पॉन्डिंग पर्सन होने के नाते   पूर्व के किसी भी मामले में कोई भी जनपद सीईओ हाई कोर्ट में अपना पक्ष नही रखा जिसका फायदा इन फर्जी शिक्षाकर्मियों ने खूब उठाया और जन मानस में सीना ठोककर बोलते थे हम लोग हाई कोर्ट के आर्डर में नौकरी कर रहे है लंबी अवधि तक कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते अनुपस्थिति समय का वेतन मांगने का दुःसाहस इस बार इन लोगो को भारी पड़ने वाली है अनुपस्थिति समय की वेतन न मिलने पर सीईओ जनपद पंचायत को ये लोग पार्टी बनाए थे सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार वर्तमान सीईओ महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर मार्गदर्शन के लिए गई तब पता चला इनकी पुनर्नियुक्ति जो हुई है वही गलत है  न्यायालय ने तो अपने हर आर्डर में विभागीय कार्यवाही करने की बात कही थी नियुक्ति देने की नही इनके ऊपर तत्काल विभागीय कार्यवाही करने का सुझाव दिया गया जिसके परिपालन कराने जनपद में भी प्रस्ताव पारित कर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को पत्र दी गई

*फर्जी शिक्षाकर्मियों में प्रस्ताव से मचा हड़कंप*

08 जुलाई 22 को प्रस्ताव अनुमोदन की भनक जैसे ही इन फर्जी शिक्षाकर्मियों को लगी इनमें  हड़कंप मच गया है कई फर्जी शिक्षाकर्मियों को एकबार फिर जनपद पंचायत साजा का चक्कर लगाते देखा गया अपने आकाओं की (एक प्रभावशाली जनपद सदस्य और एक शातिर लिपिक) गैरमौजूदगी में इनको ठिकाना नही मिल रहा वर्तमान जनपद अध्यक्ष भी शुरू से ही इन फर्जीयो पर कार्यवाही के पक्षधर रहे है छ ग शासन के कद्दावर कैबिनेट मंत्री चौबे जी भी गत दिनों जनपद के एक कार्यक्रम में नियमानुसार कार्यवाही की बात कह चुके है

*लाखो रुपये जनपद साजा को देना पड़ रहा है कोर्ट में फीस*

गत तीन चार वर्षों में जनपद पंचायत साजा बेवजह कोर्ट फीस के रूप में सरकारी पैसे भुगतान कर चुकी है आए दिन फर्जी शिक्षाकर्मियों द्वारा विभिन्न बातों को लेकर कोर्ट जाते रहे है और सीईओ को जवाब प्रस्तुत करना पड़ रहा है पुरवर्ती सीईओ यदि विधिवत कार्यवाही किए होते तो फर्जी शिक्षाकर्मियों का केश कोर्ट में वैसे भी खारिज हो जाता और शासन का लाखो रुपये और अधिकारियों का समय बच जाता और फर्जी शिक्षाकर्मी भी बार बार कोर्ट जाने की दुःसाहस नही करते जैसे सन 2008 में जनपद पंचायत स-लोहारा ने किया था वहां 2008 में ही विधिवत कार्यवाही किए थे वहां के फर्जी शिक्षाकर्मी लोग दोबारा कोर्ट जाने की हिम्मत नही जुटा पाए कुछ लोग गए भी है तो 14 साल से उनका मामला वकीलों के चेम्बर में धूल खाते पड़ा है इस बार बेमेतरा जिले में भी ऐसी कार्यवाही की उम्मीद जगी है
=============
*कथन*
फर्जीयो पर विभागीय कार्यवाही की प्रस्ताव सामान्य प्रशासन समिति जनपद पंचायत द्वारा अनुमोदन उपरांत आगे की कार्यवाही के लिए डीईओ बेमेतरा को पत्र दी गई है

*कांति ध्रुव सीईओ जनपद पंचायत साजा*