14 अप्रेल बाबा साहेब की जयंती मनाने हेतु सर्व समाज की की बैठक सम्पन्न...

14 अप्रेल बाबा साहेब की जयंती मनाने हेतु सर्व समाज की की बैठक सम्पन्न...
14 अप्रेल बाबा साहेब की जयंती मनाने हेतु सर्व समाज की की बैठक सम्पन्न...

14 अप्रेल बाबा साहेब की जयंती मनाने हेतु सर्व समाज की की बैठक सम्पन्न
 

जगदलपुर : आज दिनांक 06.04.2024 शाम को लाल बाग अम्बेडकर पार्क जगदलपुर में सर्व समाज की बैठक हुई जिसमें  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रेल धूम धाम से मनाने हेतु चर्चा की गई जिसमें सभी समाज के सदस्यों व समाज प्रमुख ने अपने विचार व मत रखे बैठक में मुख्य रूप बौद्ध समाज अध्यक्ष पी.डी. मेश्राम, प्रगतिशील जगदलपुर सतनामी समाज केअध्यक्ष हीरा लाल चंदेल,सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे, परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े, सतनामी समाज के भंडारी राजू‌ कोशले,कमलेश रामटेके, विजय बोरकर,तोरन लाल साहू,डॉ मनीष मेश्राम, सी एल रामटेके,महेश चौहान,सेन समाज से लोकेश नंदा ठाकुर,सतीश लोनहारे, अंकुश मेश्राम, रामु गनवीर ,बंसी लाल सहारे,एन के रंगारे,राम प्रशाद बौद्ध आदि लोग ने अपने विचार और मत रखें।