निकाय एवं पंचायत चुनाव सहित सुकमा के जनसमस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस जोगी पार्टी की बैठक...




निकाय एवं पंचायत चुनाव सहित सुकमा के जनसमस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस जोगी पार्टी की बैठक
पार्टी संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद ने ली बैठक , सुकमा जिला कमेटी के पदाधिकारियों ,कार्यकर्तओं में फूंका जोश
जगदलपुर : जनता कांग्रेस जे के बस्तर संभाग अध्यक्ष एवं मुक्ती मोर्चा के मुख्य सयोजक नवनीत चाँद आज पहुचे सुकमा जहाँ उन्होंने अनेक आगत चुनाव सहित जिले में व्यापत समस्या व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक ली जिसमें सुकमा जिले के कोने कोने से आये पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पार्टी के संभाग अध्यक्ष की बैठक बैठक में जिला कमेटी के कायकर्ताओं एवं पदाधिकारियो की मौजूदगी में आगामी निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचयात चुनाव को लेकर तैयारी पर बनाई रणनीति बनाई गई एवम पार्टी ने इस पर भी विचार किया कि सुकमा में भरस्टाचार व अन्य विषयों पर व्याप्त समस्या को लेकर सरकार तक किस तरह से अपनी आवाज पहुंचाई जाएं।
बैठक में निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर संभाग अध्यक्ष नवनीत ने कहा कि पार्टी के लिए जनता ही सर्वोपरि है हमारी कोशिश होगी कि जिस तरह से भी ही जनता के समस्याओं दूर करने हम अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने निकाय व पंचायत जैसे चुनाव को लेकर पार्टी की मजबूत उपस्थित पर विश्वास व्यक्त किया और अनेक टिप्सभी दिये।
इस अवसर पर.....संभागीय सचिव अशोक गन्दामि प्रभारी सुकमा जिलावरिष्ठ उपाध्यक्ष के सुब्बा राव जी प्रभारी छिंदगद तोगपल मण्डल अध्यक्ष,पी प्रसाद राजू जिला अध्यक्ष सुकमा,सुकमा मंडल अध्यक्ष विजय हालदार , सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर गुप्ता,युवा जिला अध्यक्ष विजय पोयम,धर्मेंद्र चंदेल चिंतलनार,विजय हालदार सुकमा,लच्छू टाटी छिंदवाड़ा उपस्थित थे।