सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी लखुजा दंपति ने भरा देहदान संकल्प पत्र




भीलवाड़ा। सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सफल व्यवसायी चेलाराम लखुजा एवं पत्नी माया देवी लखुजा ने सर्व सिंधी समाज महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी एवं नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी (सोनी) के सहयोग से देहदान संकल्प पत्र भर मरणोपरांत अपनी देह को भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को चिकित्सीय प्रशिक्षण हेतु सुपुर्द करने का निर्णय लिया, जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी ने बताया की चेलाराम जी एवं उनकी धर्मपत्नी के इस निर्णय से समाज में एक नई जागरूकता आएगी, जिससे कई लोग ऐसा निर्णय लेना चाहेंगे, ज्ञात रहे सर्व सिंधी समाज महासभा जिला अध्यक्ष राजकुमार खुशलानी एवं उनकी टीम द्वारा सिंधी समाज में अब तक 34 नेत्रदान भी हो चुके हैं।