लखनपुर पुलिस के द्वारा ओमनी कार में इमारती लकड़ी का तस्करी करते हुए पाए जाने पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भेजा न्यायिक रिमांड पर।



लखनपुर//सितेश सिरदार ✍️
लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के द्वारा बताया गया कि बीते दिन बुधवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान पेट्रोलिंग पर टीम निकली हुई थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर यह पता चला कि उदयपुर की ओर से नीले रंग की ओमनी कार क्रमांक सीजी 15 बी 2601 पुरानी ओमनी कार में इमारती लकड़ी लोड कर लेकर जा रहा है, पुलिस द्वारा चारो तरफ से नाकाबंदी करने पर अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग के रजपुरी में संदिग्ध नीले रंग की ओमनी कार को रोका गया, उक्त ओमनी कार की तलासी लेने पर ओमनी कार के अंदर कुट्ठा एवं ऊपर एक्सपायरी डेट के कुरकुरे रखे गए थे जिससे पुलिस एवं आम लोगों को चकमा दिया जा सके, पुलिस द्वारा ओमनी कार को चेक करने पर उसके अंदर से 12 नग साल की चिरान लट्ठा पाया गया । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 24000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा ओमनी कार क्रमांक बी 2601 सहित 12 नग साल की ईरान लकडी को जब्ती कार्रवाई किया गया। तथा उक्त कार का चालक सहित दो सहयोगी जिनका नाम क्रमशः जीवन दास पिता मन्नु दास उम्र 22 वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना लखनपुर दूसरा आरोपी तेजू पंडो पिता गंगाराम पंडो उम्र 22 वर्ष निवासी सनीबर्रा थाना उदयपुर तीसरा आरोपी विजय पंडो पिता घूरन पंडो उम्र 20 वर्ष निवासी सानीबर्रा थाना उदयपुर के द्वारा 12 नग इमारती लकड़ी की तस्करी करते हुए पाए जाने पर पुलिस द्वारा ओमनी कार और इमारती लकड़ी सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर धारा 41(1-4) 379 - 32 के तहत कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता आरक्षक रविंद्र साहू दिलसुख लकड़ा अजय शर्मा सहित अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही ।