Multibagger Stock, Stocks to Buy: इन शेयरों ने दिखाई शानदार तेजी.... दमदार रिटर्न.... ये 5 शेयर 1 साल में दिलाएंगे मोटा मुनाफा.... कमाई होगी शानदार.... देखें.....
Multibagger Stock Stocks to Buy Shares give big profits 1 year buying advice check Target




Multibagger Stock, Stocks to Buy
फंडामेंटल नजरिए से कुछ स्टॉक (stock) ऐसे हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से निवेश किया जा सकता है। बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कुछ शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों में आगे करंट प्राइस से 34 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है।
Devyani International Ltd
देवयानी इंटरनेशन लिमिटेड (Devyani International Ltd) के शेयर में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 210 रुपये का है। 12 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 169 रुपये रहा। इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 41 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Cholamandalam Investment and Fin Co Ltd
चोला फाइनेंस लिमिटेड (Cholamandalam Investment and Fin Co Ltd) के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 850 रुपये का है। 12 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 742 रुपये रहा। इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 108 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Crompton Greaves Consumer Electricls Ltd
क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Crompton Greaves Consumer Electricls Ltd) के स्टॉक (stock) पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 505 रुपये का है। 12 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 377 रुपये रहा। इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 128 रुपये या करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
L&T Technology Services Ltd
LTTS लिमिटेड (L&T Technology Services Ltd) के स्टॉक (stock) पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6130 रुपये का है। 12 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 4,596 रुपये रहा। इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1534 रुपये या करीब 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Canara Bank Ltd
केनरा बैंक लिमिटेड (Canara Bank Ltd) के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 300 रुपये का है। 12 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 241 रुपये रहा। इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 59 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।